पुलिस के मालखाने से गायब हो गयी 950 बोतल शराब
भिंड (मध्यप्रदेश)। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान देशभर में शराब की दुकानें बंद होने के कारण शराबियों के बीच कहीं से भी उपलब्ध इस नशे की मांग बहुत ज्यादा थी, इसी बीच मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मिहोना थाने के मालखाने में जमा 950 क्वार्टर देशी शराब गायब होने का मामला सामने आया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाने के निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) नागेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जब्त करके मिहोना थाने के मालखाने में रखी गयी देशी शराब बेच दी गयी है। उन्होंने बताया, ‘‘सूचना की सत्यता परखने के लिए मैं मंगलवार रात औचक निरीक्षण के लिए थाने के मालखाने पहुंचा। भौतिक सत्यापन के दौरान वहां जमा शराब में से 950 क्वार्टर देशी शराब कम मिली।’’
उन्होंने बताया कि इस मामले में मिहोना थाने के निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, प्रधान आरक्षक और मालखाने के प्रभारी रमेश बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच लहार के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी को सौंपी गयी है।
उन्होंने बताया, ‘‘मिहोना थाने में पिछले चार साल में 3400 क्वार्टर देशी शराब पकड़ी गयी जिसमें से 2200 क्वार्टर अदालत के मालखाने में जमा करा दी गई। इसके बाद थाने के मालखाने में 1200 कवार्टर के स्थान पर मात्र 250 क्वार्टर देशी शराब मिली। रिकार्ड के मुताबिक 950 क्वार्टर देशी शराब मालखाने में कम मिली।’’