गुटेरेस ने कोरोना वैक्सीन हेतु जी20 से की 28 डॉलर उपलब्ध कराने की अपील
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जी20 के सदस्य देशों से सभी कोरोना मरीजों को उपचार तथा कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने हेतु 28 अरब डॉलर की राशि मुहैया कराने की अपील की है।
जी20 देशों कप लिखा पत्र
श्री गुटेरेस ने जी20 के सदस्य देशों को इस संबंध में मंगलवार को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं जी20 से विकासशील देशों में सहित जिन देशों की स्वास्थ्य प्रणाली और अर्थव्यवस्थाएं कमजोर है उनके लिए कोविड-19 टूल्स एक्सेलेटर (एसीटी-एक्सेलेटर) तथा कोवैक्स वैक्सीन और आवश्यक चिकित्सा वस्तुओं को तैयार करने हेतु 28 अरब डॉलर के वित्तीय गैप को भरने की अपील करता हूं। उन्होंने जी20 के सदस्य देशों से विकासशील देशों को कोविड-19 की संकट से प्रभावी तरीके से निपटने तथा वैश्विक मंदी के अवसाद को रोकने के लिए सक्षम बनाने की अपील की है।