किसानों को मिली ट्रैक्टर रैली की इजाज़त, पहली बार रिपब्लिक डे पर होगी किसानों की परेड
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर किसानों के ट्रैक्टर रैली को हरियाणा और दिल्ली पुलिस से मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में परेड का रास्ता साफ हो गया है। इस बात की घोषणा शनिवार को किसान संगठनों और पुलिस के बीच हुई बैठक के बाद किसान नेताओं ने की।
खोले जायेंगे सारे बैरिकेड
पूर्व आप नेता और स्वराज इंडिया प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा, “26 जनवरी किसान इस देश में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड करेगा। पांच दौर की वार्ता के बाद ये सारी बातें कबूल हो गई हैं। सारे बैरिकेड खुलेंगे, हम दिल्ली के अंदर जाएंगे और मार्च करेंगे। रूट के बारे में मोटे तौर पर सहमति बन गई है।”
ऐतिहासिक होगी किसान परेड
उन्होंने कहा, “26 जनवरी को हम अपने दिल की भावना व्यक्त करने अपनी राजधानी के अंदर जाएंगे। एक ऐसी ऐतिहासिक किसान परेड होगी जैसी इस देश ने कभी नहीं देखी। यह शांतिपूर्वक होगी और इस देश के गणतंत्र दिवस परेड पर या इस देश की सुरक्षा आन-बान-शान पर कोई छींटा नहीं पड़ेगा।”
अनुशासन के निर्देश जारी
भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चादुनी ने कहा, “मैं परेड में भाग लेने वाले किसानों से अनुशासन बनाए रखने और समिति द्वारा जारी निर्देश का पालन करने की अपील करना चाहता हूं।”