इतिहास रचने से सिर्फ 15 विकेट दूर हैं जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से एशेज सीरीज शुरू हो गई है। 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इतिहास रच सकते हैं। वह एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं। एंडरसन के पास टेस्ट में 700 विकेट लेने का सुनहरा मौका है। अगर वह ऐसा करते हैं तो टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
जेम्स एंडरसन के पास टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. फिलहाल वह टेस्ट में सबसे ज्यादा 685 विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के मुरलीधरन हैं। जिन्होंने 800 शिकार किए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न हैं, जिनके नाम 708 विकेट हैं। दोनों स्पिन गेंदबाज हैं।
जेम्स एंडरसन अगर पांच मैचों की एशेज सीरीज में 15 विकेट लेते हैं तो वह इस प्रारूप में 700 तक पहुंच जाएंगे और टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनकर एक तरह से इतिहास रच देंगे।