आईपीएल की कमेंट्री कर रहे दिग्गज बल्लेबाज रहे डीन जोन्स का मुंबई में निधन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे डीन जोन्स का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। 24 मार्च 1961 को मेलबर्न में जन्में जोन्स ने 59 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। जोन्स इस समय मुंबई से आईपीएल 2020 की कमेंट्री कर रहे थे। जोन्स ने अपना डेब्यू 1984 में वेस्टइंडीज के दौर पर टेस्ट खेलकर किया था। अपने टेस्ट करियर की पहली पारी में उन्होंने 48 रनों की पारी खेली थी।
सफल कॉमेंटेटर
रिटायरमेंट के बाद वह एक सफल कॉमेंटेटर के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे। इस बार वह आईपीएल में मुंबई से कॉमेंट्री कर रहे थे। जोन्स इस बार आईपीएल कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा था, जिसमें ब्रेट ली, ब्रायन लारा, ग्रीम स्वान और स्कॉट स्टायरिस मुंबई से कॉमेंट्री कर रहे हैं। आईपीएल का आज छठा मैच RCB और KXIP के बीच खेला जाना है और उससे पहले क्रिकेट फैन्स को यह दुखभरी खबर मिली है, जिससे फैन्स का मन काफी दुखी है।
धाकड़ बल्लेबाज़
अपने करियर में जोन्स ने 52 टेस्ट खेले और इस दौरान 3631 रन बनाए. जिसमें 11 शतक और 14 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा वनडे में ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 164 मैच खेलकर 6068 रन बनाए। वनडे में जोन्स ने 7 शतक और 46 अर्धशतक जमाए।
शानदार कॅरियर
अपने फर्स्ट क्लास करियर में डीन जोन्स ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। जोन्स ने 245 फर्स्ट क्लास मैचों में 19188 रन बनाए जिसमें 55 शतक और 88 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा 285 लिस्ट एक मैच में 10936 रन बनाए। लिस्ट ए क्रिकेट में जोन्स के नाम 19 शतक और 72 अर्धशतक शामिल रहा है।