लखनऊ:
माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अरशद की हत्या पर आज प्रयागराज में आम पुलिस और पत्रकारों के सामने लाइव इंटरव्यू में योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने इस हत्याकांड को स्वर्गिक फैसला करार दिया है. योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इस घटना को एक स्वर्गीय निर्णय के रूप में लिया जाना चाहिए। बीजेपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, पाप और पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है.

वहीं मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अतीक अहमद की हत्या को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है, “जब राक्षसों का संहार होता है तब पृथ्वी का भार कम होता है.”

वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इसके जवाब में कहा कि यूपी में अपराध चरम पर पहुंच गया है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे में सरेआम फायरिंग कर किसी की जान जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता में भय का माहौल बन रहा है, ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा माहौल बना रहे हैं. वहीं रालोद प्रमुख ने अपने ट्वीट में कहा कि क्या लोकतंत्र में ऐसा संभव है?

जयंत चौधरी ने कहा कि अगर हमें न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा है तो कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. जयंत चौधरी ने कहा कि यह खुलेआम कानून का उल्लंघन है. जयंत चौधरी ने कहा कि इस हत्याकांड के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जिम्मेदार हैं. वहीं बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पाप और पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता.

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, अतीक और उनके भाई पुलिस हिरासत में हैं। उसे हथकड़ी लगाई गई थी। जेएसआर के नारे भी लगे। दोनों की हत्या योगी की कानून व्यवस्था की विफलता है। एनकाउंटर नियम का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के जिम्मेदार हैं. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, जिस समाज में हत्यारे नायक होते हैं, उस समाज में अदालत और न्याय व्यवस्था का क्या उपयोग है?

उधर, अलका लांबा ने कहा, हत्यारों ने जय श्री राम के नारे लगाए। उत्तर प्रदेश में 2024 तक ऐसे ही चलता रहा तो योगी पार्टी के भीतर अंधभक्तों की पहली पसंद नहीं होंगे. योगी पार्टी के भीतर अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं। पुलवामा हमले पर खुलासे ने पीएम मोदी के दावे को किया कमजोर

टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया, कोई कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता, यहां तक कि गृह मंत्री भी नहीं। न ही सीएम। भले ही वह माफिया के खिलाफ हो। यह तालिबानी ‘राज’ है और प्रथम दृष्टया यह सुनियोजित हत्या है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए।