बैंक की लाइन में खड़े लोगों को पुलिस उस पीटा ,आज़म खां ने की निन्दा
लखनऊ:प्रदेश के संसदीय कार्य नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने बैंक में नोट बदलवाने के लिये लाइन में खड़े लोगों की पुलिस द्वारा लाठी से पिटाई किये जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने जिलों में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधिक्षकों से इस तरह की घटनाओं को पूरी तरह से रोकने की अपेक्षा की है।
श्री आज़म खाँ ने कहा कि भारत सरकार के नोटबंदी के फैसले से प्रदेशों में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो रही है, जो कि अच्छी बात नहीं है। नोटबंदी की वजह से पैदा हुई इस अव्यवस्था को भारत सरकार द्वारा संज्ञान में लेकर उपयुक्त उपाय करने चाहिये। महज़ करेंसी के एक्सचेंज के लिये लाइन में खड़े गरीब, मजलूम और लाचारों को जो तमाम तकलीफें उठानी पड़ रही हैं उन्हें किसी तरह से मानवीय नहीं कहा जा सकता है। इस ओर न सिर्फ़ ज़िलों में तैनात पुलिस अधिकारियों की ज़िम्मेदारी बनती है, वहीं केन्द्र सरकार भी करेंसी बदलवाने के लिये एक अकष्टप्रद व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये जिम्मेदार है। उन्होंने प्रधानमंत्री से करेंसी एक्सचेंज की व्यवस्था को आसान और सुगम बनाये जाने की अपील की है।