भारत में थमने लगा कोरोना संक्रमण का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में 63,371 नए मामले
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण का प्रसार धीरे धीरे कमज़ोर पड़ रहा है| पिछले 24 घंटे में 63,371 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस अवधि में देश में 895 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,12,161 हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।
संक्रमितों की संख्या 73,70,469 हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी अपडेट के अनुसार देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 73,70,469 हो गई है। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 8,04,528 है जबकि 64,53,780 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार देश में अब तक कोरोना के लिए 9,22,54,927 सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं। ये आंकड़े कल शाम तक के हैं। इसमें कल यानी गुरुवार को ही 10,28,622 सैंपल के टेस्ट किए गए।