जम्मू-कश्मीर में गोला-बारूद- हथियारों की बड़ी खेप बरामद
जम्मूः कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो मुठभेड़ स्थलों से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। जबकि सेना ने एलओसी पर नदी के रास्ते टयूब के माध्यम से पाक सेना द्वारा भिजवाए गए हथियारों व गोला बारूद को बरामद किया है।
मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
ताजा मुठभेड़ पुलवामा जिले के ददरूरा इलाके में हुई जिसमें दो आतंकियों को थोड़ी देर चली मुठभेड़ में ही मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। इससे पहले कश्मीर के कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ हुई। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके को घेर लिया।
टायर ट्यूब की मदद से नदी पार भारतीय सीमा में पहुंचाए हथियार
इस बीच भारतीय जवानों ने जिला कुपवाड़ा में एलओसी पर किशन गंगा नदी के तट कुछ संदिग्ध हलचल देखी और सर्च आप्रेशन चलाने पर उन्होंने पाक सेना द्वारा आतंकवादियों को भेजे गए हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है। ये हथियार सीमा पार पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के लिए टायर ट्यूब की मदद से नदी पार भारतीय सीमा में पहुंचाए थे। सेना ने हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है।