बेयरस्टो के बल्ले से लगी चौकों-छक्कों की झड़ी, 55 गेंदों में खेली 97 रनों की पारी
नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-13 के 22वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर जाॅनी बेयरस्टो का कहर देखने को मिला है। हैदराबाद ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। डेविड वाॅर्नर के साथ ओपनिंग करने उतरे बेयरस्टो ने आते ही ताबड़तोड़ शाॅट खेलना शुरू कर दिए और तूफानी पारी खेल डाली। हालांकि वह शतक लगाने से महज 3 रनों से चूक गए।
55 गेंदों में 97 रनों की पारी
बेयरस्टो ने 55 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चाैके व 6 छक्के शामिल रहे। बेयरस्टो की पारी में 64 रन बाउंड्री के जरिए आए। उनकी यह पारी 176.36 की स्टाइक रेट से निकली। बेयरस्टो के पास करियर का दूसरा शतक लगाने का माैका था, लेकिन रवि विश्रोई ने उन्हें एल्बीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया। हालांकि उन्होंने आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा कर लिया।
रन उगल रहा बेयरस्टो का बल्ला
यह बेयरस्टो के आईपीएल करियर का 16वां मैच रहा है। अब तक बेयरस्टो ने 16 मैचों में 150,10 की स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 114 रही। इस सीजन में बेयरस्टो का बल्ला खूब रन उगल रहा है। वह अभी तक खेले 6 मैचों में 138,50 की स्ट्राइक रेट से 241 बना लिए हैं। इसके अलावा 11 छक्के भी लगा चुके हैं। बता दें कि बेयरस्टो को हैदराबाद ने पिछले सीजन में 2.20 करोड़ में खरीदा था। उन्हें खरीदने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने रूचि दिखाई थी, लेकिन अंत में हैदराबाद ने ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया।