फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट में मुकेश अम्बानी लगातार 13 वें साल टॉप पर
नयी दिल्ली: धनपति मुकेश अंबानी लगातार 13 वें साल देश के अमीरों के सरताज बनें हुए हैं। इस साल उनकी संपत्ति 37.3 बिलियन डॉलर बढ़ गयी है। दुनिया की प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन की इंडिया रिच लिस्ट 2020 में इस बार उनकी संपत्ति 88.7 बिलियन डॉलर मानी गयी है।
सायरस पूनावाला भी पहली बार लिस्ट शामिल
इसके साथ ही इस बार फोर्ब्स की इंडिया रिच लिस्ट में कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही सीरम इंस्टीट्यूट के सायरस पूनावाला भी पहली बार इस लिस्ट के बार टॉप-10 में जगह बना पाएं हैं। इसके साथ ही नौकरी डॉट कॉम की पैरेंट कंपनी इंफो ऐज इंडिया लिमिटेड के फाउंडर संजीव भीकचंदानी सहित देश के कुल 9 एनी बड़े कारोबारी पहली बार इस देश के टॉप-100 अमीरों की लिस्ट में आ गए हैं। संजीव की नेट वेल्थ जहाँ 2.1 बिलियन डॉलर आंकी गई है वहीँ वे इस लिस्ट में 68वे स्थान पर हैं।
RIL की नेट वेल्थ 37.3 बिलियन डॉलर बढ़ी
इस लिस्ट के अनुसार इस बार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेट वेल्थ में पिछले एक साल में 37.3 बिलियन डॉलर बढ़ी है। इसका कारण उनके रिलायंस ग्रुप की कंपनियों जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल में आ रहे ग्लोबल इन्वेस्टमेंट है। बता दें कि जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल में इस वर्ष फेसबुक, गूगल, केकेआर, सिल्वर लेक और मुबाडला जैसी बाहुबली कंपनियों ने अपना निवेश किया है।
गौतम अडानी दूसरे नंबर पर
इस बार की इंडिया रिच लिस्ट 2020 में अडानी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडानी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। गौतम अडानी की नेट वेल्थ 25.2 इस बार बिलियन डॉलर रही है। वहीं इस लिस्ट में HCL टेक्नोलॉजी के शिव नाडर को 20.4 बिलियन डॉलर की नेट वेल्थ के साथ तीसरा स्थान इस लिस्ट में मिला है। फोर्ब्स के अनुसार नेट वेल्थ की गणना 18 सितंबर के स्टॉक प्राइस और एक्सचेंज रेट के आधार पर की जाती है। इस बार फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2020 के टॉप-100 अमीरों में केवल 3 महिलाएं शामिल हैं।