सोफिया हयात ने ‘बिग बॉस 14’ मेकर्स पर लगाए नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप
3 अक्टूबर से सलमान खान बिग बॉस के 14वें सीजन को लेकर आ रहे हैं। इसी बीच ‘बिग बॉस 14’ पर भी नेपोटिज्म के आरोप लग गए हैं जिसकी वजह से आने वाले दिनों में मेकर्स की मुश्किल बढ़ सकती है। ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने दावा किया है कि ‘बिग बॉस 14’ के मेकर्स नेपोटिज्म को बढ़ाने के काम कर रहे हैं।
कुछ समय पहले ही ‘बिग बॉस 14’ मेकर्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने दर्शकों की मुलाकात कुमार सानू के बेटे जान कुमार से करवाई थी जो कि ‘बिग बॉस 14’ के घर के घर में जाने वाले पहले सदस्य हैं। जान कुमार भी अपने पिता की तरह एक बेहतरीन सिंगर हैं। जिस तरह से ‘बिग बॉस 14’ के मेकर्स ने जान कुमार को शो का पहला सदस्य बनाया है ये बात सोफिया हयात को कुछ खास पसंद नहीं आई है।
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए सोफिया हयात ने कहा, ‘मैंने सुना है कि जान कुमार ‘बिग बॉस 14’ में जाने वाले पहले स्टार बन गए हैं। जान कुमार एक बॉलीवुड सिंगर के बेटे यानी एक स्टारकिड हैं। ‘बिग बॉस 14’ के मेकर्स के इस फैसले में मुझे बहुत परेशान कर दिया है। बीते कई महीनों से मैं सुशांत सिंह राजपूत केस के बारे में पढ़ रही हूं। वो एक स्टारकिड नहीं था ऐसे में उसके साथ बॉलीवुड ने बहुत भेदभाव किया। अब यही सब ‘बिग बॉस 14′ के घर में होने वाला है।’