पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। गुरुवार को पाकिस्तान के लिए 400 विकेट लेने वाले अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। गुल अपने करियर का आखिरी टूर्नामेंट द नेशनल टी20 कप खेलेंगे। आईपीएल में उमर गुल शाहरुख खान की कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम की ओर से खेल चुके हैं।
बता दें कि गुल पाकिस्तान के लिए 400 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। पाकिस्तान के लिए उमर गुल ने 47 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 163 विकेट चटकाए हैं। वनडे क्रिकेट में 130 मैचों में उन्होंने 179 विकेट चटकाए हैं। उमर गुल को इस दौरान दो बार पारी में पांच विकेट लेने का मौका मिला। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 60 मैचों में 85 विकेट चटकाए हैं।
उमर गुल 2003 से 2016 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार क्रिकेट खेलते रहे। उमर गुल जल्द ही मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे। गुल ने अंतिम बार टेस्ट क्रिकेट 2013 में खेला था। इसके अलावा अंतिम बार वनडे और टी20 क्रिकेट उन्होंने 2016 में खेला था।