केंद्र ने जम्मू-कश्मीर को दिया 1,350 करोड़ का आर्थिक पैकेज
एक साल तक बिजली-पानी के बिल में 50 फीसदी डिस्काउंट
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश के लिए 1,350 करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया है. एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि यह राहत पैकेज कारोबारों में मौजूद लोगों के लिए है जो आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर पैकेज के बेनेफिट्स और कारोबारों को राहत देने के लिए लिए गए दूसरे कदमों के अतिरिक्त है. इससे नए बने केंद्र शासित प्रदेश में कारोबार और कई सालों से नुकसान झेल रहे कई प्रभावित सेक्टरों को बढ़ावा मिलेगा.
कर्जधारक को 5 फीसदी का इंटरस्ट सब्वेंशन
एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि उन्होंने कारोबार जगत से हर कर्जधारक को 5 फीसदी का इंटरस्ट सब्वेंशन देने का फैसला किया है. इसमें वर्तमान वित्तीय वर्ष में कोई शर्तें नहीं रखी गई हैं. उन्होंने कहा कि इससे केंद्र शासित प्रदेश में बड़ी राहत मिलेगी और नौकरियों को पैदा करने में मदद मिलेगी.
बिजली और पानी के बिलों में डिस्काउंट
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने यह भी कहा कि बिजली और पानी के बिलों में एक साल के लिए 50 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा. सभी कर्जधारकों के लिए मार्च 2021 तक स्टैंप ड्यूटी को भी माफ किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि J&K बैंक द्वारा कस्टमाइज्ड हेल्थ टूरिज्म स्कीम को स्थापित किया जा रहा है जिससे पर्यटन क्षेत्र में लोगों को अच्छी कीमत और पुनर्भुगतान के विकल्पों के साथ वित्तीय सहायता मिले.