गाँधी प्रतिमा को तोड़े जाने का मुद्दा उठाकर भारतीयों की भावनाओं को भुनाना चाहते हैं ट्रम्प
वाशिंगटन: अमेरिका में बेस भारतीयों की भावनाओं को भुनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने महात्मा गाँधी का मुद्दा उठाया है| ट्रम्प ने कहा कि अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हिंसक हुए प्रदर्शनकारियों ने वाशिंगटन डीसी में मौजूद महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को ‘ठगों की टोली’ करार दिया।
पुलिस बर्बरता में गयी थी फ्लॉयड की जान
गौरतलब है कि 25 मई को मिनियापोलिस में श्वेत पुलिकर्मी डेरेक चाउविन ने 46 वर्षीय काले फ्लॉयड को हथकड़ी लगा कर जमीन पर गिरा दिया था और उसके गले को घुटने से करीब आठ मिनट तक दबाए रखा जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए।
उठाया गाँधी प्रतिमा का मुद्दा
राष्ट्रपति ने वाशिंगटन में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा का जिक्र किया जिसे अज्ञात शरारती तत्वों ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के दौरान निशाना बनाया था। उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास गांधी भी थे। गांधी बस एक ही चीज चाहते हैं,वह है शांति। सही? हमारे पास शांति हैं, और उनकी प्रतिमा गिरा दी गई। हम उन्हें पसंद नहीं करते हैं मुझे नहीं लगता कि उन्हें एहसास होगा कि वे क्या कर रहे हैं।”