सीएम योगी ने अधिकारियों को 3 महीने में भर्ती शुरू करने का दिया निर्देश
लखनऊ: युवाओं में बेरोज़गारी बड़ा मुद्दा बनते देख उत्तर प्रदेश में योगी सरकार हरकत में आयी है। सीएम योगी ने सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों से विभागों में खाली पदों का ब्योरा मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने अगले तीन महीने में सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरा करने और 6 महीने में नियुक्ति पत्र बांटने के भी निर्देश दिए।
विभागों से तत्काल ब्यौरा देने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को लोकभवन में अधिकारियों के साथ बैठक में सभी विभागों से तत्काल खाली पदों का ब्योरा देने को कहा है। उन्होंने कहा कि अब तक हुई 3 लाख भर्तियों की तरह ही पारदर्शी तरीके से ही अगले तीन महीने में नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करें।
भर्ती बोर्डों के प्रमुखों के साथ बैठक जल्द
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों के प्रमुखों के साथ भी बैठक करेंगे।
संविदा प्रस्ताव का जमकर विरोध
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ सरकार के सरकारी नौकरियों में शुरुआती 5 साल संविदा पर रखने के प्रस्ताव का इन दिनों राज्य में जमकर विरोध हो रहा है। इसे लेकर गुरुवार को यूपी के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन देखे गए।