सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर हाइवे के पास मिला 52 किलो विस्फोटक, बड़ी घटना टली
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के किसी बड़े हमले की साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट में आर्मी के हवाले से बताया गया है कि कश्मीर में आतंकवादी पुलवामा की तर्ज पर किसी आतंकी हमले की तैयारी कर रहे थे। लेकिन, गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों के इस मंसूबे पर पानी फेर दिया है।
52 किलो विस्फोटक मिला
दरअसल, जम्मू-कश्मीर हाइवे के नजदीक सेना को करीब 52 किलो विस्फोटक मिला है। इसके बाद सेना ने मीडिया को इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि आतंकी पुलवामा की तर्ज पर राज्य में एक बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे।
अवंतीपोरा के गड़ीखाल गांव के जंगलों में मिली सामग्री
सूत्रों की मानें तो पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ ने अवंतीपोरा के गड़ीखाल गांव के जंगलों के पास नर्सरी क्षेत्र की संयुक्त तलाशी ली और प्लास्टिक के टैंकों में भूमिगत छुपाए गए दो विस्फोटक पंपों से 416 उच्च विस्फोटक जिलेटिन की छड़ें और 50 डेटोनेटर बरामद किए हैं।