कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है. पूर्व राज्यपाल के निजी सचिव ने बताया कि फिलहाल कल्याण सिंह ठीक हैं. उन्हें पीजीआई अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं.
उन्होंने बताया कि लखनऊ के मॉल एवेन्यू में निवास कर रहे कल्याण सिंह को दो दिन से बुखार आ रहा था. जिसके बाद कोरोना की शंका के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका नमूना लिया था. रविवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को उन्हें भर्ती कराया गया है. उधर, शामली सदर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक तेजेंद्र निर्वाल भी वैश्विक महामारी की चपेट में हैं. सोमवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे विधायक की एंटीजन जांच हुई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई.