‘जेईई मेन 2020’ का रिजल्ट जारी, 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग एंट्रेंस ‘जेईई मेन 2020’ का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। घोषित प्रवेश परीक्षा के नतीजों के अनुसार, इस साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में 24 छात्र टॉपर बने हैं। 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रिजल्ट की घोषणा शुक्रवार देर रात को की।
तेलंगाना से आठ टॉपर
परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वालों में, कुल आठ छात्र तेलंगाना, दिल्ली के 5, राजस्थान के 4, आंध्र प्रदेश के 3, हरियाणा के 2, और महाराष्ट्र और गुजरात के एक-एक छात्र हैं।
बी आर्क प्रवेश परीक्षा के परिणाम महीने के अंत में
एनटीए ने उन प्रवेश परीक्षा के परिणामों की घोषणा की है जो राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और अन्य तकनीकी संस्थानों द्वारा प्रस्तावित बी टेक कार्यक्रमों के लिए 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित किए गए थे। केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों द्वारा बी आर्क कार्यक्रमों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम इस महीने के अंत में घोषित किए जाएंगे।
8.58 लाख छात्रों ने कराया था पंजीकरण
प्रवेश परीक्षा के लिए 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। हालांकि, केवल 6.35 लाख छात्र, 74%, परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। एनटीए ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसके स्थगन की मांग के बीच महामारी के दौरान परीक्षा आयोजित की थी।