यूपी में कोरोना संक्रमितों की मौतों का आंकड़ा चार हज़ार के पार
लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, मौतों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में आज एक दिन में 6743 नए केस दर्ज किये गए । यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड से 73 लोगों की मौत हुई| प्रदेश में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 63256 हो गयी है ।
अब तक 211170 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है वहीँ अब तक 4047 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है। प्रदेश में अबतक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 278473 हो गयी है| आज 5443 लोगों को covid अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया|
वहीँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाएं।