नई दिल्ली:अरुणाचल प्रदेश से गायब हुए सभी 5 नौजवान एलएसी के पार चीन की तरफ मिले हैं। इस बात की जानकारी खुद चीनी सेना ने भारतीय आर्मी को दी है। इस बात की जानकारी देते हुए भारत सरकार के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि भारतीय सेना द्वारा चीन को भेजे गए संदेश के जवाब में चीनी सेना ने बताया है कि सभी 5 नौजवान उसके पास हैं।

वापस लाने की प्रक्रिया
मंत्री ने कहा कि सभी युवाओं को वापस देश लाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही उन्हें चीनी सेना पीएलए भारतीय सेना को सौंपने वाली है।

पीएलए पर अगवा का संदेह
इससे पहले अरुणाचल पुलिस ने सोमवार को कहा था कि भारत-चीन सीमा पर स्थित अपर सुबनसिरी जिले के एक गांव के पांच युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा था कि इन युवकों को कथित तौर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अगवा किया है।