नोटबंदी से देश में दहशत का माहौल: केजरीवाल
नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी से देश में दहशत का माहौल है। जब भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने इसका विरोध किया तो स्पीकर ने उन्हें मार्शल की मदद से बाहर निकालने का आदेश दिया।
सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार गरीबों की दुश्मन और अमीरों के दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद शादियां टूट रही है और गरीब लोगों को डराया जा रहा है। जर्नादन रेड्डी के घर पर छापेमारी नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ढाई लाख रुपये वालों के पीछे सरकार पड़ी हुई है और माल्या को देश से भगा दिया। एक लाख 14 हजार का लोन माफ कर दिया और सुप्रीम कोर्ट के कहने पर भी उनके नाम सरकार नहीं बता रही है। वहीं ढाई हजार रुपये जमा कराने वाले को धमकी दे रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान आरोप लगाया कि पनामा पेपर्स में नरेंद्र मोदी के दोस्तों के नाम हैं। इस दौरान भाजपा नेता विजेंद्र कुमार ने विरोध किया। इसके बाद स्पीकर ने मार्शल की मदद से उन्हें विधानसभा से बाहर निकाल दिया।