बहराईच पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक लिफ्टरों का अंतर्जनपदीय गिरोह
चोरी की 12 बाइक्स बरामद, 7 लुटेरे गिरफ्तार, एक फ़रार
रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच : सुजौली पुलिस ने घाघरा बैराज पर सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लखीमपुर के ढकेरवा से आ रहे अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 7 बाइक लिफ्टरो को गिरफ्तार कर चोरी की 7 बाइके तथा लिफ्टरो की निशानदेही पर ग्राम मटेही मे नहर पुल के पास घनी झाडियो से चोरी की 5 अन्य बाइके बरामद की। पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्रेशन प्लेट व बिना नम्बर प्लेट की चोरी की बाइको को कब्जे मे लेकर गिरफ्तार बाइक लिफ्टरो को मु0अ0सं0-112/2020 के तहत जेल रवाना कर दिया।
पुलिस कप्तान डा0 विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार के नेतृत्व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा कमलेश कुमार सिंह द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना सुजौली विनय कुमार सरोज ने मय हमराही घाघरा बैराज पर वाहन चेकिंग लगाई और जिला लखीमपुर खीरी के ढकेरवा से बाइक लिफ्टरो के आने की गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम ने लखीमपुर खीरी की ओर से आ रहे सात बाइको पर सवार आठ बाइक लिफ्टरो को घेर कर रोका गया तो एक बाइक लिफ्टर कूद कर फरार हो गया।
श्री मिश्र ने बताया कि पुलिस टीम ने सातो बाइक लिफ्टरो इरशाद पुत्र कल्लू निवासी ढकेरवा थाना निघासन जिला लखीमपुर खीरी, मुनीर अहमद पुत्र सगीर, सुनील मिश्रा पुत्र मुन्ना लाल, विनोद कुमार निगम पुत्र गोविन्द प्रसाद व सुरेश निषाद पुत्र राम स्वरूप निषाद निवासीगण चफरिया बाजार थाना सुजौली तथा बटोही पुत्र रामहरी निवासी ग्राम वनकटी दा0 रमपुरवा व हनीफ पुत्र मुनऊवर अली निवासी मदनिया दा0 बड़खड़िया थाना सुजौली को गिरफ्तार कर फर्जी नम्बर प्लेट व फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर कूटरचित दस्तावेज के साथ 7 बाइको को कब्जे मे ले लिया गया।
श्री मिश्र ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान लिफ्टरो की निशानदेही पर पुलिस ने थाना सुजौली के ग्राम मटेही 9 नम्बर नहर पुल के पास घनी झाडियो में छिपाकर रखी गई फर्जी रजिस्ट्रेशन प्लेट व बिना नम्बर प्लेट के चोरी की 5 अन्य बाइके बरामद की। पुलिस ने अ0सं0-112/2020 धारा-41, 411, 413, 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0 के तहत बाइक लिफ्टरो को जेल रवाना कर दिया। गिरफ्तारी टीम में थाना सुजौली के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज, उ0नि0 सुभाष यादव व का0 विकास मिश्र आदि शामिल रहे।