परीक्षा की जगह खिलौने पर चर्चा कर गए मोदी: राहुल गांधी
नई दिल्ली: मन की बात में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलौनों की चर्चा करने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि जेईई-नीट के उम्मीदवार चाहते थे कि प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा करें, मगर वह खिलौनों पर चर्चा करके चले गए।
परीक्षा पर चर्चा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘जेईई-नीट के उम्मीदवार पीएम ‘परीक्षा पर चर्चा’ चर्चा चाहते थे, मगर पीएम ने ‘खिलौने पर चर्चा’ की। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर ऐसे वक्त घेरा है जब कोरोना संकट के बीच जेईईनीट की परीक्षा कराये जाने का विपक्षी दलों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
मन की बात में खिलौनों की चर्चा
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में रविवार को खिलौनों को पर बात कही। इस दौरान पीएम ने कहा, ‘मैं मन की बात सुन रहे बच्चों के माता-पिता से क्षमा मांगता हूं क्योंकि हो सकता है, उन्हें अब ये मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद खिलौनों की नई-नई मांग सुनने को मिले। खिलौने जहां एक्टिविटी को बढ़ाने वाले होते हैं तो वहीं खिलौने हमारी आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं। खिलौने केवल मन ही नहीं बहलाते, खिलौने मन बनाते भी हैं और मकसद गढ़ते भी हैं।’