पांच साल में पांच गुना बढ़ सकता है भारत में ई-कॉमर्स रिटेल मार्केट
नई दिल्ली: देश में ई-कॉमर्स रिटेल मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है और 2024 तक इसके 100 अरब डॉलर के पार पहुंचने की संभावना है। 2019 में यह 30 अरब डॉलर का था। इसकी वजह यह है कि उपभोक्ताओं के खरीदारी के तरीकों में बदलाव आ रहा है और दुकानदार भी ऑनलाइन बिक्री को तरजीह दे रहे हैं।
ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विसेज फर्म अलवारेज एंड मार्सल (A&M) इंडिया और सीआईआई इंस्टीट्यूट ऑफ लॉजिस्टिक्स द्वारा तैयार एक वाइट पेपर में यह दावा किया गया है। इसके मुताबिक ऑनलाइन ग्रॉसरी सेल्स में तेजी आई है और साथ ही फूड डिलीवरी कंपनीज की संख्या बढ़ रही है। इससे अगले पांच साल में देश में कैटगरी ग्रोथ 5 गुना तक बढ़ सकता है।
पेपर के मुताबिक इंडियन रिटेल कारोबार में पिछले 10 सालों में काफी बदलाव आया है और यह इंडस्ट्री 2019 में 915 अरब डॉलर की थी। ई-कॉमर्स रिटेल कारोबार का आकार 2010 में 1 अरब डॉलर से भी कम था जो 2019 में बढ़कर 30 अरब डॉलर पहुंच गया। पेपर में कहा गया है कि पिछले एक दशक के दौरान इंटरनेट की पहुंच बढ़ने, स्मार्टफोन का चलन बढ़ने और कैटगरी एक्सपेंशन के कारण ई-कॉमर्स में बढ़ोतरी हुई है। इसके मुताबिक अमेरिका और चीन जैसे देशों में ई-कॉमर्स की पहुंच 2019 में क्रमशः 15 और 20 फीसदी है लेकिन भारत में 2024 तक यह 6 फीसदी तक पहुंच सकता है।