सोनिया ने पत्र लिखने वालों के कतरने शुरू किये पर
नियुक्तियों में किया नज़रअंदाज़, गौरव गोगोई को लोकसभा में पार्टी के उप नेता, सांसद रवनीत सचेतक नियुक्त
नई दिल्लीः कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गौरव गोगोई को लोकसभा में पार्टी का उप नेता नियुक्त किया है जबकि लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को सचेतक की जिम्मेदारी सौंपी है।
सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। फिलहाल अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता हैं, जबकि के. सुरेश मुख्य सचेतक हैं। गोगोई पहले सचेतक की भूमिका में थे। इसके अलावा मणिकम टैगोर भी सचेतक हैं। कांग्रेस ने 14 सितंबर से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले ये नियुक्तियां की हैं। पार्टी ने अब तक लोकसभा में अपना उप नेता नियुक्त नहीं किया था।
कांग्रेस में शुरू हुई आतंरिक कलह के बीच सोनिया गाँधी ने पार्टी नेताओं को कड़ा सन्देश देने के इरादे से सख्त फैसले लेने पर विचार शुरू कर दिया है। प्राप्त संकेतों के अनुसार ग़ुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा, जो दोनों ही राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और उप-नेता के पद पर हैं कि ताकत को कम करने के लिए, मल्लिकार्जुन खड़गे को नेता प्रतिपक्ष बनाने कि तैयारी में हैं।
दूसरी ओर इस बात की भी चर्चा है कि जयराम रमेश को चीफ व्हिप बनाया जा रहा है। हालाँकि जयराम रमेश ने ऐसी किसी भी खबर खंडन किया है। अपुष्ट खबरों के अनुसार राज्य सभा के मुद्दों को देखने के लिए अहमद पटेल और के सी वेणुगोपाल को विशेष ज़िम्मेदारियाँ दिए जाने के संकेत हैं, ताकि आनंद शर्मा और आज़ाद पर नकेल कसी जा सके।
गौरतलब है के जिन 23 नेताओं ने पत्र पर हस्ताक्षर किये थे उनमें ये दोनों नेता भी शामिल थे। कांग्रेस ने औपचारिक तौर पर इस प्रकार की किसी खबर का न तो खंडन किया है और न ही पुष्टि की है। लोकसभा में भी पार्टी के उप-नेता के पद के लिये लॉबी कर रहे मनीष तिवारी को किनारे रख कर गौरव गोगोई को ज़िम्मेदारी दी गई है। संगठन स्तर पर भी नए महासचिवों की नियुक्ति सोनिया गाँधी के एजेंडे में शामिल है।