बहराईच: कर्बला में मोहर्रमदारी रोकने पर भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव
घटनास्थल से भागे पुलिसकर्मी, सिपाही की बाइक क्षतिग्रस्त
रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम भकुरहा की कर्बला में मोहर्रमदारी को लेकर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ को रोकने पहुंची पुलिस से टकराव हो गया। कर्बला में मोहर्रमदारी करने से पुलिस द्वारा रोकने पर उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया जिसके चलते शिवपुर पुलिस चौकी के प्रभारी व आधा दर्जन सिपाहियो को मौके से भागना पड़ा। इस दौरान एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिसे बताया जा रहा है पुलिस की है|
प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे खैरीघाट थाना व नानपारा कोतवाली क्षेत्र मे पड़ने वाले भकुरहा के कर्बला में मोहर्रम को लेकर आस-पास के दर्जनो गांव के लोगो की भीड़ एकत्र हो गई। श्रद्धालु अलग-अलग जत्थो में मोहर्रमदारी की तैयारी कर रहे थे। इस बीच श्रद्धालुओं के जुटने की जानकारी खैरीघाट व नानपारा थाने की पुलिस को लगी और खैरीघाट थाने के शिवपुर पुलिस चौकी के प्रभारी जगदीश आधा दर्जन सिपाहियो के साथ भकुरहा गांव पहुंचे।
पुलिसकर्मियो द्वारा श्रद्धालुओं को मोहर्रमदारी के लिए रोके जाने लोग उग्र हो गए और पुलिस कर्मियो पर पथराव शुरू कर दिया जिसके कारण पुलिसकर्मियों को वहां से भागना पड़ा। कहा जा रहा है भीड़ ने एक सिपाही की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। माहौल बिगड़ने की सूचना पाकर खैरीघाट व नानपारा थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और भारी पुलिस बल को देख भीड़ मौके से फरार हो गई। अभी तक मोहर्रम में भकुरहा कर्बला मे आसपास के 52 गांव के ताजियेदार ताजियो को सुपुर्द-ए-खाक करते आये है।