अब ड्रग्स मामले में फंसी रिया, NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा समय हो चुका है। ऐसे में अब इस केस की कमान सीबीआई को सौंप दी गई है। यही नहीं, इस मामले को लेकर रोजाना नए एंगल सामने आ रहे हैं। इस बीच सुशांत केस को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक मामला दर्ज कर लिया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दर्ज किया केस
एनडीटीवी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती व अन्य के खिलाफ 20, 22, 27, 28, 29 NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। हाल ही में इस मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आया था।
सुब्रमण्यन स्वामी लगा चुके हैं आरोप
बता दें कि इससे पहले ही बीजेपी एमपी सुब्रमण्यन स्वामी यह आरोप लगा चुके हैं एक दुबई के ड्रग डीलर ने सुशांत सिंह राजपूत से मुलाकात की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट की डीटेल्स से पता चला था कि वह ड्रग्स का ‘इस्तेमाल और डीलिंग’ कर रही थीं।