कोरोना भारत: नए मरीज़ों की संख्या में गिरावट दर्ज, संक्रमितों की संख्या 31 लाख के पार
तौक़ीर सिद्दीक़ी
भारत में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर आज अचानक ब्रेक लगा और कल 70 हज़ार का रिकॉर्ड बनाकर कोरोना इंडेक्स इतवार को 61749 पर बंद हुआ| वैसे देश कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 लाख से आगे निकल चुकी है | covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 3105185 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 57692 लोगों की मौत हो चुकी है। आज देश में 846 लोगों को कोरोना से मौत हुई है|
Maharashtra: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,441 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोरोना महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,82,383 हो गई। कोरोना संक्रमण से आज 258 और मरीजों की मौत हो गई। इस महामारी से 22,253 से लोगों की मौत हो चुकी है।
TamilNadu: तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,79,385 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 6,517 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 24 घंटे में 5,975 नए मामले आ चुके हैं। वहीं, 97 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
Andhra Pradesh: राज्य में अब तक कोरोना के 3,53,111 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 3,282 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 7,895 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 93 नई मौत दर्ज की गई हैं।
Karanataka: कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,77,814 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 4,683 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 5,938 नए मामले सामने आए हैं, वहीं, 68 नई मौत दर्ज की गई है।
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 59 और लोगों की मौत हो गई तथा इस संक्रमण के 5,325 नए मामले सामने आए। राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,926 हो गई है। वहीँ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,87,781 पहुँच गयी है|
Delhi: दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,450 नए मामले दर्ज किये गये जिसके बाद शहर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 1,61,466 हो गई। अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से 4,300 लोगों की मौत हो चुकी है। आज 16 लोगों की मौत हुई थी।