फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। आईपीएस अफसर विजय सिंह फिल्म का मुख्य किरदार है, जिसे बॉबी देओल निभा रहे हैं। फिल्म की खास बात ये है कि इसमें बॉबी शातिर दिमाग के पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जोकि देश के सिस्टम से हताश जरूर है लेकिन वो अंडरवर्ल्ड के लोगों का सफाया करना चाहता है।

कहानी साल 1983 के हुसैन जैदी के उपन्यास पर आधारित है। रेड चिलीज ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म पुलिस और अपराध के इर्द-गिर्द घूम रही है। फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ के साथ बॉबी देओल ने पूरा इंसाफ किया है। फिल्म में बॉबी को पनिशमेंट दी जाती है। ऐसे में उन्हें पुलिस एकेडमी के डीन के तौर पर निक्युत किया जाता है। यहां वो सख्त मिजाज के कारण कुख्यात नजर आते हैं। इस दौरान बॉबी देओल की नजर ऐसे पांच कैडेट पर पड़ती हैं, जिनसे उनकी उम्मीद जग जाती है।

https://www.instagram.com/p/CEJFzHHBeLN/

इन कैडेट के जरिए वो अपने अधूरे मिशन को पूरा करने के बारे में सोचते हैं। फिल्म में ड्रामा जबरदस्त है, जिसकी वजह से फिल्म काफी दिलचस्प लग रही है। हालांकि, फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’कई जगह खींचती हुई भी नजर आ रही है। बॉबी देओल के अलावा अनूप सोनी भी अपने किरदार में जमे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म में कैडेट के तौर पर हितेश भोजराज, भूपेंद्र जादावत और समीर परांजपे भी बेहतरीन अदाकारी का नमूना पेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।