पूर्व प्रधानमंत्री की जयन्ती पर कांग्रेस ने की विचार गोष्ठी, किया वृक्षारोपण
रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुुप्ता
बहराइच: पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 76वी जयन्ती के मौके पर जिला कांग्रेस भवन के सभागार विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र ने की।
कांग्रेस कमेटी के सभागार में उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि जनता के प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी ने न केवल पंचायती राज व्यवस्था, टेलीविजन व कम्प्यूटर युग का आरंभ किया। अपितु भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था से रूबरू करवाने के के उद्देेश्य से युवा वर्ग को मात्र 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार प्राप्त कराया। इस मौके पर उन्होने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित भारत के शक्तिकरण की भारत यात्रा नामक आनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का अनावरण भी किया।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 16 से 22 वर्ष के समस्त छात्र भाग ले सकते है। आनलाइन प्रतियोगिता एचटीटीपीएसः//युवाजोश डाॅट इन पर संपन्न होगी। विजयी प्रतियोगियों को लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल फोन इत्यादि वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम से पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश ने नगर स्थित ठाकुर हुकुम सिंह महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति में वृक्षारोपण किया
उक्त अवसर पर डॉ0 चंद्र मोहन उपाध्याय, मोनू मिश्र, मुकुंद जी शुक्ला, मोहम्मद शहनवाज, विजय शर्मा, लाल बहादुर तिवारी, शेख जकरिया ‘शेखू’, अब्दुल मुईद खां, रवि श्रीवास्तव, आदर्श कुमार अग्रवाल, मुस्तकीम सलमानी, मिल्लतुल रहमान, अमरनाथ शुक्ल, शरीफ बाबू, विवेक कुमार पाठक, शहूर खान, हलीम सलमानी, राघवेंद्र द्विवेदी, भगौती कैराती सहित काफी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।