भारत में टूटे सारे रिकॉर्ड, 69 हज़ार से ज़्यादा नए मरीज़, 28 लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा
तौक़ीर सिद्दीक़ी
देश में कोरोना संक्रमण के आज सारे रिकॉर्ड टूट गए| इस महामारी की चपेट में आज 69 हज़ार से ज़्यादा लोग आ गए| covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 2835822 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 53994 लोगों की मौत हो चुकी है। आज देश में 979 लोगों को कोरोना से मौत हुई है वहीँ आज मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 69196 हो गयी|
Maharashtra: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,165 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,28,642 हो गई। कोविड-19 से आज 346 और मरीजों की मौत हो गई। इस महामारी से 21,033 से लोगों की मौत हो चुकी है।
TamilNadu: तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,55,449 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 6,123 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 24 घंटे में 5,795 नए मामले आ चुके हैं। वहीं, 116 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
Andhra Pradesh: राज्य में अब तक कोरोना के 3,16,003 केस सामने आ चुके हैं।राज्य में अब तक कोरोना से 2,906 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 9,742 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 86 नई मौत दर्ज की गई हैं।
Karanataka: कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,49,590 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 4,327 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 8,642 नए मामले सामने आए हैं, वहीं, 126 नई मौत दर्ज की गई है।
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड—19 से 53 और लोगों की मौत हो गई तथा इस संक्रमण के 5,076 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों के दौरान 53 और लोगों की मौत होने के साथ कोविड-19 संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2638 हो गई है। वहीँ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,67,510 पहुँच गयी है|
Delhi: दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1,398 नए मामले दर्ज किये गये जिसके बाद शहर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 1.56 लाख से ज्यादा हो गई। अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से 4,235 लोगों की मौत हो चुकी है।आज कोरोना संक्रमण के 1,374 नए मामले सामने आए थे और 12 लोगों की मौत हुई थी।
Gujrat: गुजरात में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 1,145 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 82,087 हो गई। राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2,839 पर पहुंच गई है।