नए मीडिया को देर से समझी कांग्रेस: प्रियंका गाँधी
अगला कांग्रेस अध्यक्ष गाँधी परिवार के बाहर का बने वाली राहुल के बयान से जताई सहमति
नई दिल्ली:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का अलग अध्यक्ष गैर-गांधी होना चाहिए। प्रियंका गांधी ने कहा कि वह अपने भाई राहुल गांधी के उस बात से पूरी तरह सहमत हैं जब उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए कहा था कि किसी गैर-गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।
राहुल के बयान से सहमत
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘उन्होंने( राहुल गांधी) कहा था कि हम में से किसी को पार्टी का अध्यक्ष नहीं होना चाहिए और मैं उनके साथ पूर्ण तरह से सहमत हूं।’ प्रियंका गांधी ने कहा, “मुझे लगता है कि पार्टी को अपना रास्ता भी तलाशना चाहिए।”
किताब में छपा है बयान
प्रियंका गांधी का यह बयान कन्वर्सेशन्स विद द नेक्स्ट जेनरेशन ऑफ पॉलिटिकल लीडर्स, नामक किताब में मंगलवार (18 अगस्त) को छपा है।
अंडमान जाने की कही बात
प्रियंका गांधी ने कहा है कि भले ही कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष गैर-गांधी हो…उनके परिवार से ना हो लेकिन वह उनका बॉस होगा। प्रियंका गांधी एक उदाहरण देते हुए कहा, ‘अगर वो (पार्टी अध्यक्ष) कल मुझे कहते हैं कि मुझे तुम्हारी जरूरत उत्तर प्रदेश में नहीं, बल्कि अंडमान व निकोबार में है, तो मैं खुशी से वहां चली जाऊंगी।’
नए मीडिया को देर से समझी कांग्रेस
बीजेपी के खिलाफ धारणा की लड़ाई हारने वाली पार्टी के बारे में, प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस ने “नए मीडिया” को समझने में काफी देरी की। जब तक उसने (कांग्रेस) अपनी बात रखने की सोची, तब तक नुकसान हो चुका था।