यूपी प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र मिश्रा व प्रमोद सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
लखनऊ: UPWJU के साथी और वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र मिश्रा व प्रमोद कुमार सिंह को दी गई श्रद्धांजलि। उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में आयोजित शोक सभा में पत्रकारों ने अपने दो वरिष्ठ साथियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कल 17 अगस्त को स्थानीय दैनिक प्रभात के संपादक प्रमोद कुमार सिंह का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था। इसकेअलावा वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र मिश्रा का आज, अपने निवास गोरखपुर में, 18 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
शोक सभा को दिये अपने सन्देश में आई०एफ०डब्लू०जे० के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० के० विक्रम राव ने कहा की श्री उपेन्द्र मिश्रा हमारे राष्ट्रीय पार्षद थे एवं उन्होंने आई०एफ०डब्लू०जे० के प्रतिनिधित्व में प्राग (युरोप) गये थे| उन्होंने उत्तर प्रदेश इकाई का विशाल और यादगार सम्मलेन गोरखपुर में करवाया था | डा० राव ने श्री प्रमोद सिंह के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए सरकार से उनके परिवार को सहायता प्रदान करने की अपील की | यूपी०वर्किंग०जर्नलिस्ट०यूनियन० के अध्यक्ष श्री हसीब सिद्दीकी ने दोनों दिवंगत पत्रकारों के पत्रकारिता के क्षेत्र में किये गये योगदान का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि चूंकि पत्रकारों को कोई सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध नहीं है, इसलिये सरकार को दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को सुरक्षा देने के लिए राज्य सरकार को एक नीति बना लेनी चाहिए। इससे दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को भटकना नहीं पड़ेगा।
शोक सभा को नरेन्द्र भदौरिया, प्रेम कांत तिवारी,महामंत्री,यूपी०डब्ल्यू०जे०यू०, शिव शरन सिंह,अध्यक्ष,लखनऊ मण्डल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, के० विश्वदेव राव, महामंत्री, लखनऊ मण्डल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मुकुल मिश्रा, अखिलेश पांडेय, संजय सिंह ने संबोधित किया।
शोक सभा में देवराज सिंह, विनीता रानी विन्नी, अविनाश शुक्ला, अजय सिंह चौहान, सूर्य प्रताप पंकज, सर्वेश तिवारी, अजय कुमार वर्मा, गौरव सिंह, चंदन शुक्ला, सुशील सहाय, शैलेश सिंह सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे।
यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री रवींद्र सिंह, श्री सुरेश बहादुर सिंह, पारस अमरोही, हनुमान सिंह सुधाकर ने सन्देश प्रेसित कर शोक संवेदना व्यक्त की।