जायडस कैडिला ने Remdesivir को Remdac ब्रांड नाम से भारतीय बाजार में उतारा
नई दिल्ली: जायडस कैडिला ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपयोगी दवा Remdesivir को Remdac ब्रांड नाम से भारतीय बाजार में पेश किया है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रेमडेक की 100 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 2,800 रुपये है, जो भारत में उपलब्ध Remdesivir का सबसे सस्ता ब्रांड है. जायडस कैडिला के मुताबिक, यह दवा उसके वितरण नेटवर्क के जरिए पूरे देश में उपलब्ध होगी.
Remdac सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी. कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. शरविल पटेल ने कहा, ‘‘रेमडैक सबसे सस्ती दवा है, क्योंकि हम चाहते हैं कि कोविड-19 के इलाज में अधिक से अधिक मरीजों तक यह दवा पहुंच सके.’’ इस दवा के लिए सक्रिय दवा घटक (एपीआई) की मैन्युफैक्चरिंग समूह की गुजरात स्थित यूनिट में की गई है. जायडस कैडिला कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की कोशिश भी कर रही है और ZyCov-D नाम की यह वैक्सीन क्लिनिकल परीक्षण के दूसरे चरण में है.
Zydus Cadila भारत में Remdesivir का जेनेरिक वर्जन लॉन्च करने वाली पांचवीं कंपनी है. इससे पहले Hetero Labs, Cipla, Mylan और Jubilant Life Sciences भी एंटीवायरल दवा Remdesivir का जेनेरिक वर्जन देश में लॉन्च कर चुकी हैं.