Redmi ने लांच किया चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन K30 Ultra
Xiaomi ने 10वीं सालगिरह पर Mi 10 Ultra के साथ Redmi K30 Ultra को लॉन्च किया है. यह K30 सीरीज में कंपनी का तीसरा फोन है. कंपनी ने इसे किफायती स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है. Redmi K30 सीरीज में अब तीन स्मार्टफोन- K30, K30 Pro और K30 Ultra हैं. फोन को अभी केवल चीनी बाजार में उतारा गया है. अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कब आएगा.
Redmi K30 Ultra की कीमत 1,999 युआन (लगभग 21,500 रुपये) इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए है. इसके साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 2,199 युआन (लगभग 23,600 रुपये), 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को 2,499 युआन (लगभग 26,800 रुपये) और 8GB रैम, 512GB स्टोरेज को 2,699 युआन (लगभग 29,000 रुपये) में खरीदा जा सकेगा.
Redmi K30 Ultra डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है. फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसके साथ 7nm मीडियाटेक Dimensity 1000+ SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 512GB तक स्टोरेज है.
स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G (NSA+SA), वाईफाई 6, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और NFC है. फोन 163.3×75.4×9.1mm और 213 ग्राम वजन के साथ आता है.
Redmi K30 Ultra में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगैपिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.