Corona India: एक दिन का आराम, Covid हुआ फिर बेलगाम
60 हज़ार से ज़्यादा केस, आठ सौ से ज़्यादा मौतें हुईं दर्ज
Tauqeer Siddiqui
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 23 लाख के पार पहुंच चुकी है। एक दिन के थोड़े आराम के बाद भारत में कोरोना ने फिर दौड़ लगानी शुर की जिसकी वजह कोविद पोसिटिव की संख्या एक फिर 60 हाज़्हार के पार चली गए| covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक2328405 केस दर्ज हो चुके हैं, वहीं 46188 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 61,252 नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि 835 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है
Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,088 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 5,35,601 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 256 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 18,306 हो चुका है।
Tamil Nadu: तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 5,834 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,08,649 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 5159 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में 9,024 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 2,44,549 पर पहुंच गया है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 2203 हो गया है|
Delhi: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 707 नए मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 146134 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 4121 तक पहुंच गया।
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 5,041 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 1,31,763 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 2,176 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
Gujrat: गुजरात में अब तक 73,238 संक्रमित पाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1118 नए मामले सामने आए। राज्य में 23 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,695 मरीजों की जान जा चुकी है।