भाजपा को भरोसा, देर सबेर गिर ही जाएगी गहलोत सरकार
नई दिल्ली: राजस्थान में कांग्रेस के बाग़ी नेता सचिन पायलट की आज राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा से मुलाक़ात के बाद लगने लगा है कि राज्य का सियासी संकट अब ख़त्म होने वाला है| मगर भाजपा विधायक दल के नेता गुलाब चंद कटारिया ने दावा किया कि गहलोत सरकार देर-सबेर गिर ही जाएगी. कटारिया ने कहा कि भाजपा विधायकों की बैठक मंगलवार को बुलाई गयी है. भाजपा के सूत्रों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर में होने वाली बैठक में शामिल हो सकती हैं.
वसुंधरा हैं नाराज़
राजस्थान में गहलोत सरकार के खिलाफ पायलट खेमे के 18 विधायकों की बगावत के बाद प्रदेश में भाजपा की रणनीति को लेकर विश्वास में नहीं रखे जाने से राजे के नाखुश होने की खबरों पर सूत्रों ने कहा कि मतभेद हो सकते हैं लेकिन अब सब एक साथ हैं.
अंतत: गहलोत सरकार गिरेगी
कटारिया ने कहा कि अगर गहलोत सरकार गिरती है तो यह कांग्रेस के आंतरिक कलह के कारण होगा और अगर यह चलती है तो यह नाराज गुटों के बीच किसी तरह की सुलह की वजह से होगा. हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि अंतत: गहलोत सरकार गिरेगी, आज नहीं गिरी तो कुछ महीने में यह गिर जाएगी.