मंदिर का बनना लाजमी है, रेप की धमकी के बाद भी शमी की पत्नी हसीन जहां अपनी बात पर अटल
नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर को लेकर हाल ही में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने खुशी जाहिर की थी। उन्होंने अन्य लोगों की तरह सोशल मीडिया के जरिए इस माैके को एक बड़ा दिन बताया था। लेकिन कट्टर कुछ कट्टरपंथियों को यह नागवार गुजरा और उन्होंने हसीन जहां को सोशल मीडिया पर गालियां, जान से मारने व रेप तक करने की धमकियां दीं। अब एक बार फिर हसीन जहां खुलकर सामने आई हैं। उन्होंने कट्टरपंथियों को साफ संदेश दिया कि मंदिर का बनना लाजमी है।
हसीन जहां ने आज तक चैनल के साथ इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने यह भी कहा कि वह इन धमकियों से डरने वाली नहीं हैं। हसीन जहां ने कहा, ” हमारे समाज में कई धर्म के लोग रहते हैं। ऐसे में त्योहारों पर एक दूसरे को बधाई देते हैं। जिस देश में हम रहते हैं, उसका नाम हिंदुस्तान है। यहां राम मंदिर तो बनना ही चाहिए था। ह एक शुभ काम था। ये आस्था और हमारी संस्कृति से जुड़ी बातें थी। इस बात से चिढ़ना या हिंसा फैलना ये चीजें गैरकानूनी हैं और हमारे समाज के खिलाफ हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि हमारे दोस्त इसकी खुशी मना रहे थे, तो मैंने भी एक पोस्टर बनाकर बधाई दी। मगर इस बात को लेकर कुछ कट्टरपंथियों ने मुझे धमकी दी। ऐसा करने वाले लोग मुसलमान नहीं हैं। ये लोग असामाजिक लोग हैं।
बता दें कि राम मंदिर के निर्माण पर हसीन जहां ने खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की थी। हसीन जहां इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए शांति बनाए रखने का संदेश देते दिखीं|