कागज़ी शेर बनने के लिए योगी सरकार आयोजित करती है इन्वेस्टर्स समिट: प्रियंका गाँधी
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाए हैं। सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया, “हर साल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू साइन होते हैं। करोड़ों लगाकर इन समिट में ये काम कागजी शेर बनने के लिए किया जाता है। उत्तर प्रदेश में भयंकर बेरोजगारी है और आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार को ये बताना चाहिए कितने एमओयू धरातल पर उतरे? कितने युवाओं को रोजगार मिला?
योगी आदित्यनाथ को लिखा था पत्र
इससे पहले प्रियंका गांधी ने अपराध के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि ‘राज्य में अपराध और कोरोना दोनों बेलगाम हो चुके हैं’।
क्या लिखा था पत्र में
प्रियंका ने योगी को पत्र में लिखा है, ‘‘पिछले दिनों मैंने एक पत्र के माध्यम से प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं की तरफ आपका ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की थी। दिन दहाड़े आम लोगों के साथ घट रही आपराधिक घटनाओं के चलते प्रदेश के आमजनों के मन में एक डर का भाव बैठ गया है। प्रदेश में अपराध और कोरोना वायरस दोनों बेलगाम हो चुके हैं।”