केरल भूस्खलन: मलबे से अब तक 21 शव बरामद, 46 अब भी लापता
इडुक्की (केरल): केरल के इडुक्की जिले में भूस्खलन की घटना के बाद मलबे से अब तक कम से कम 21 शव बरामद किए गए हैं, जबकि लापता लोगों का पता लगाने के लिए लगातार हो रही बारिश के बावजूद प्रयास जारी है। चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों के 20 मकान इस भूस्खलन की चपेट में आ गए।
आज दो और शव बरामद
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीमों ने शनिवार सुबह तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया है। इडुक्की के जिलाधिकारी एच दिनेश ने बताया, ‘‘शुक्रवार रात को हमने दो शव बरामद किए थे। आज हमने दो और शव बरामद किए हैं।
अबतक 21 लाशें मिलीं
इसके साथ ही, अब तक 21 शव बरामद किये जा चुके हैं।’’ जिला प्रशासन के पास उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, 46 लोग अभी भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि 12 लोगों को शुक्रवार को बचाया गया और उनका उपचार चल रहा है। देविकुलम के उप जिलाधिकारी प्रेम कृष्णन ने मीडिया से कहा, ‘‘पुलिस और दमकल अधिकारियों के अलावा एनडीआरएफ की दो टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं।