मैनचेस्टर टेस्ट में शान मसूद का अनोखा रिकॉर्ड
पाकिस्तानी ओपनर शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन अपनी धैर्यपूर्ण बैटिंग से नया इतिहास रच दिया। मैच के पहले दिन 46 रन पर नाबाद रहने वाले मसूद ने दूसरे दिन 156 गेंदों में अपना सातवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।
इस पारी के दौरान 200 गेंदें खेलते ही शान मसूद ने नया कमाल किया। वह पिछले 24 सालों में इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच में 200 गेंदें खेलने वाले पहले पाकिस्तानी ओपनर बन गए।
कुल मिलाकर शान मसूद पिछले तीन सीजन के दौरान इंग्लैंड में 200 प्ल्स गेंदें खेलने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं।
पिछले 3 सीजन में इंग्लैंड में 200+ गेंदें खेलने वाले विदेशी बल्लेबाज
स्टीव स्मिथ
केएल राहुल
विराट कोहली
चेतेश्वर पुजारा
शान मसूद
30 वर्षीय मसूद ने अपना टेस्ट डेब्यू अक्टूबर 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। मसूद ने इस टेस्ट से पहले 20 टेस्ट में 3 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 1189 रन बनाए थे।
मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 139 रन बनाए थे, जिसमें बाबर आजम 69 और शान मसूद 46 रन बनाकर नाबाद थे।
आजम और मसूद ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की अविजित साझेदारी की थी। लेकिन मैच के दूसरे दिन आजम अपने स्कोर में एक भी रन जोड़े बिना दिन के पहले ही ओवर में जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए।
लेकिन मसूद ने एक छोर संभालते हुए 156 गेंदों में अपना सातवां टेस्ट अर्धशतक बनाया।