बेरूत धमाके में अबतक 100 से ज़्यादा की मौत, चार हज़ार घायल
बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए जबरदस्त भयानक धमाके में कम से कम 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. लेबनानी रेड क्रॉस ने हादसे को लेकर नया अपडेट दिया है. मंगलवार को बेरूत में हुए इस धमाके में पहले 70 से कुछ ज्यादा लोगों के मौत की खबर थी. वहीं, कुछ 3,700 लोगों के घायल होने की खबर थी. हालांकि धमाके की भयावहता देखकर लगता है कि मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है.
शहर के पोर्ट पर हुआ धमाका
स्थानीय मीडिया के हवाले से शुरुआती जानकारी में आई रिपोर्ट के मुताबिक, यह धमाका शहर के पोर्ट पर हुआ है, हालांकि, धमाके की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. इस विस्फोट का वीडियो भी सामने आया है. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि शहर के कई हिस्से हिल गए. वहीं, वीडियो में साफ है कि धमाके का शोर कितना बड़ा था. काफी दूर से लिए गए इस वीजियो में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद पहले सफेद धुंआ और फिर काले धुएं का गुबार उठ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की वजह से घरों की खिड़कियों के कांच तक टूट गए.
पीएम मोदी ने जताया दुःख
इस धमाके पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. बुधवार की सुबह पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘बेरूत शहर में हुए धमाके में जनजीवन और संपत्ति को हुए नुकसान से स्तब्ध और दुखी हूं. हमारे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ हैं:’