बिहार में डॉक्टरों पर कोरोना का क़हर, अबतक 13 की मौत
पटना: बिहार में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकडों में बिहार के अंदर कोरोना से मरने वालों की संख्या 312 बताई गई है.
जुलाई महीने में हुई है मौत
31 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग ने 298 लोगों की मौत के बारे में जानकारी दी थी. बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन डॉ आर आर झा समेत 13 डॉक्टरों को मौत की नींद सुला दी और इन सभी डॉक्टरों की मौत जुलाई महीने में ही हुई है.
60 से ऊपर थी सभी की उम्र
सबसे गौर करने वाली बात यह है कि मरने वाले सभी डॉक्टरों की उम्र 60 से लेकर 67 वर्ष के बीच की है.
पटना के डीएम भी हुए संक्रमित
अब पटना के डीएम कुमार रवि की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुमार रवि की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं. पटना में कुल 594 नए मरीज पाए गए हैं. राजधानी के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में नए मरीजों की पुष्टि हुई है.
आज मिले 3521 नए मरीज़
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकडों के मुताबिक बिहार में 3521 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने के साथ बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकडा बढकर 54508 जा पहुंचा है, जो अपने आप में सबसे बडी उछाल है.