ट्रम्प को पोस्टल वोटिंग में भरोसा नहीं, दिए चुनाव आगे बढ़ने के संकेत
वाशिंगटन: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (donald trump) ने पहली बार इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में देरी की बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पोस्टल वोटिंग (postal voting) बढ़ने से चुनाव में धोखाधड़ी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय मतदान कराना सही नहीं होगा।
पोस्टल वोटिंग से घबराये
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “वैश्विक पोस्टल वोटिंग (न कि अनुपस्थित मतदान, जो कि अच्छा है) से 2020 का चुनाव इतिहास का सबसे ज्यादा गलत और धोखाधड़ी वाला होगा। यह अमेरिका के लिए बहुत शर्मनाक होगा।” इसके साथ ही ट्वीट में उन्होंने पूछा, “जब तक लोग ठीक से, सुरक्षित रूप से मतदान नहीं कर सकते तब तक चुनाव में देरी ???”
अमरीका में कोरोना की भयावह स्थिति
बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस की स्थिति काफी भयावह है और वहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1.5 लाख के पार चली गई है। विश्वभर में कोविड-19 के कारण सबसे अधिक लोगों की जान अमेरिका में ही गई है।