गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर (nand kishore gurjar) ने बकरीद पर कुर्बानी को लेकर विवादित बयान दिया है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है, ”अगर किसी को बकरीद पर बलि देनी ही है तो वह अपने बच्चे की बलि दें।” विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऐसा कहते दिख रहे हैं।

बच्चों की क़ुरबानी की कही बात
गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि कोरोनो को देखते हुए वो कुर्बानी ना दें। अगर फिर भी किसी को कुर्बानी देनी है तो अपने बच्चों की दें।

वीडियो में देखिये क्या कहा
वीडियो में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कहते हुए सुना जा सकता है, ”जिस तरह सनातन धर्म में पहले बलि दी जाती थी लेकिन अब नारियल फोड़कर उसकी जगह बलि की पूर्ति की जाती है, बकरे को नहीं काटा जाता है, इसी तरह मेरा इस्लाम धर्म के मानने वालों से निवेदन है कि वो भी अपने पवित्र चीज को, अपने बच्चे को बलि नहीं करता।”

https://twitter.com/anuragdhanda/status/1287960868936986624

कहा अगले जन्म में बकरा बनना पड़ेगा
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, अगर फिर भी कोई कहता है कि मुझे कुर्बानी देनी है तो अपने बच्चे की बलि दें। निरीह जीवों को मारकर बलि देकर कहना और उनको खाना..अगले जन्म में उनको बकरा बनना पड़ेगा और उन्हें लोग खाएंगे, प्रकृति का नियम है, जो जैसा करता है, उसे वैसा भरना पड़ता है।