COVID INDIA: कोरोना के मामलों में आयी गिरावट, मृतकों की संख्या 33 हज़ार के पार
नई दिल्ली: देश में कल 50 हज़ार का आंकड़ा पार करने के बाद आज कोरोना के मामलों गिरावट दर्ज हुई | नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत अब अमरीका की बराबरी करने लगा है| covid19india.org के अनुसार आज भारत में कोरोना के 46484 मामलों की पुष्टि हुई जबकि 636 लोगों की मौत हुई| भारत में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या अब 14 लाख 82 हज़ार 530 हो गयी है | वहीँ मृतकों की संख्या 33448 हो गयी है
Maharastra: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में राज्य में 7924 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,83,723 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में 227 लोगों की जान भी इस खतरनाक वायरस की वजह से हो गई. इसके साथ ही यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13,883 हो गया है.
Tamil Nadu: तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,993 नये मामले सामने आये, जो अब तक एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 77 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 3571 हो गया।
Karnataka: कर्नाटक में कोविड-19 मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है। सोमवार को राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 5,324 नये मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 से 75 और लोगों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर कर्नाटक में अबतक 1,953 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।
Gujrat: गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,052 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 22 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56,874 हो गई।कोविड-19 से 22 मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 2,348 हो गई है।
New Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 1,31,219 हो गई। पिछले दो महीने में पहली बार इतने कम मामले आए हैं।
Uttar Pradesh: प्रदेश में आज कोविड-19 के मामले साढ़े तीन हज़ार के पार (3578) पहुँच गए| प्रदेश में आज पहली बार एक लाख से ज़यादा कोरोना सैंपलों की टेस्टिंग हुई| प्रदेश में आज 30 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई जिनके बाद कुल मौतों की संख्या 1456 हो गयी है |