नई दिल्ली: देश में आज पहली कोरोना मामलों का आंकड़ा 50 हज़ार के पार निकल गया | प्रतिदिन नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत अब अमरीका की बराबरी करने लगा है| worldometers.info के अनुसार आज भारत में कोरोना के 50525 मामलों की पुष्टि हुई जबकि 714 लोगों की मौत हुई| भारत में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या अब 14 लाख 36 हज़ार 019 हो गयी है | वहीँ मृतकों की संख्या 32810 हो गयी है

Maharastra: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में राज्य में 9431 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,75,799 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में 267 लोगों की जान भी इस खतरनाक वायरस की वजह से हो गई. इसके साथ ही यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13,656 हो गया है.

Tamil Nadu: तमिलनाडु में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और शनिवार को राज्य में रिकॉर्ड 6986 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 213723 गई। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 85 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 3494 हो गया।

New Delhi: नई दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1075 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 130606 हो गया. पिछले 24 घंटों में 21 मरीजों की मौत हुई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3827 हो गई है.

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में आज कोविड-19 के 3246 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। प्रदेश में कोरोना मरीज़ों की संख्या अब 66 हजार 988 पर पहुंच गई है। इस महामारी की चपेट में आकर राज्य के 1426 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में आज 39 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है|

Gujrat: गुजरात में शनिवार को रिकॉर्ड 1110 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55812 हो गई। वहीं 21 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवा दी। राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2326 हो गया है।

Rajastahan: राजस्थान में शनिवार को 1,132 नए कोरोना के मामले और 11 मौतें दर्ज की गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 36430 हो गई है और 624 मौतें शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी।