देश में दर्जनों कम्पनियां बीटूबी के नाम पर कर रही हैं धोखाधड़ी: डॉ संतोष राय
लखनऊ। केन्द्र की सरकार भारत के उद्यमियों, नवउद्यमियों, लघु उद्योग, मध्यम उद्योग व कुटीर उद्योगों के लिए लोगों को उत्साहित कर रही हैं जिससे लोग स्वरोजगार के माध्यम से लोग अन्य लोगों को भी रोजगार दें, लेकिन भारत में कुछ कंपनियां बीटूबी सेवायें देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। हिन्दु एकता आंदोलन पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी डॉ संतोष राय ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि ये कम्पनियाँ पहले ग्राहक से कुछ राशि लेती हैं सदस्यता शुल्क के रूप में, फिर उसके उपरांत उन्हे व्यापार हेतु डील कराने के नाम पर ये लोग अच्छे-अच्छे प्रलोभन देते हैं और ग्राहक और धन दे देता है और कंपनियों द्वारा ठगी का यह सिलसिला चलता रहता है|
डॉ संतोष राय के अनुसार कम्पनी के कर्मचारियों को टारगेट दिया जाता है कि ग्राहक को झांसे में लेने के लिए और उस ठगी द्वारा प्राप्त किये हुए धन से पुरस्कार स्वरुप उक्त कर्मचारी को बोनस के रूप में कुछ अंश भी मिलता है। उन्होंने बताया कि हमारे पास पूरे भारत से कई कंपनियों के विरुद्ध शिकायतें मिली हैं जो कि #B2B सेवाएं प्रदान करती हैं, यह कम्पनियाँ दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई एवं पुणे इत्यादि से संचालित होती हैं।
उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि इन कंपनियों की शिकायत करने तुरंत #Police #CBI #ED #SFIO के पास जाता नहीं है क्योंकि ठगी करने वाली कम्पनियों के कर्मचारी इतने निपुण हो चुके होते हैं कि वे ग्राहक को संतुष्टि देते रहते हैं और इतना समय निकाल देते हैं कि कोई शिकायत करने नहीं जाता है। डॉ संतोष राय ने कहा, हमने अपने स्तर पर दिल्ली, गुरुग्राम एवं नोएडा से संचालित कुछ कंपनियों की जांच की और यह पाया कि करोड़ों रूपये ठगी से अर्जित किये गए धन में से, जिसमे धन का मुख्य हिस्सा कम्पनी के पार्टनर या कम्पनी के मालिक ले जाते हैं और बचा हुआ हिस्सा कर्मचारियों का वेतन के साथ ग्राहक से लुटे हुए धन का कमीशन देने में जाता है। बताया जा रहा है इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाली देश में लगभग तीन दर्जन से अधिक कम्पनियां है। यदि केंद्रीय एजेन्सियां जांच करती है कि तो निश्चित ही इन सभी कंपनियों पर कठोर कार्यवाही होगी और इन ठगी करने वाली कंपनियों के मालिकों, निदेशकों एवं ठगी में शामिल समस्त कर्मचारियों पर ऐसी कार्यवाही होने से नहीं रोका जा सकता।
हिन्दु एकता आंदोलन पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी डॉ संतोष राय ने कहा कि हमारी पार्टी इस विषय पर पिछले तीन महीनों से जांच करवा रही थी अपने स्तर पर और बहुत कुछ साक्ष्य एकत्रित कर लिया है और जल्द ही भारत के गृहमंत्री एवं वित्तमंत्री को इस विषय पर अवगत कराकर कार्यवाही की जायेगी। डॉ राय ने यह भी बताया कि यह कार्य कुछ कंपनियों द्वारा पिछले 15 वर्षों से किया जा रहा है और लोग शिकायत भी नहीं करते हैं अत: यह मामला ठगी के साथ साथ धन शोधन अर्थात #MoneyLaundering का भी है।