राजस्थान का रण: राजभवन ने की पुष्टि, गहलोत कैबिनेट का मिला नया प्रस्ताव
जयपुर: राजभवन के सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल से एक संशोधित प्रस्ताव प्राप्त किया है जिसमें अनुरोध किया गया है कि विधानसभा का सत्र 31 जुलाई को बुलाया जाएगा। ये प्रस्ताव गहलोत मंत्रिमंडल की तरफ से शनिवार की देर रात राज्यपाल को मिला है।
इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की थी। वहीं, राजभवन के लॉन में कांग्रेस विधायकों के करीब पांच घंटे के धरने पर बैठ गए थे। जिसके बाद राज्यपाल मिश्र ने राज्य सरकार से छह बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा था। कलराज मिश्र ने कहा था कि जब गहलोत सरकार के पास बहुमत है तो वो क्यों इस महामारी संकट में विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं।
शनिवार को एक बार फिर गहलोत सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई, जिसमें नए प्रस्ताव को लेकर चर्चा हुई। इस वक्त गहलोत समर्थक विधायक जयपुर के रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं। सीएम गहलोत का आरोप है कि भाजपा और सचिन पायलट गुट मिलकर उनकी सरकार गिराने की साजिश रच रही है।
शनिवार को सीएम गहलोत और राज्यपाल दोनों के मिलने की खबर थी, लेकिन शाम में कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि कोई बैठक नहीं हुई है। वहीं, भाजपा ने कलराज मिश्र से मिलकर राज्य में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की। गहलोत ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो वो राष्ट्रपति से मिलेंगे और प्रधानमंत्री आवास पर धरना देंगे।